आर्यसमाज विवाह के इच्छुक ध्यान दें, धोखाधड़ी से बचें !
नक्कालों व शादी-माफिया दलालों से सावधान !
आवश्यक सूचना को ध्यान से पढ़ें - ग्वालियर में अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट का Recognized & Approved Legal केन्द्र केवल डबरा के महावीर पुरा में है। छिन्दवाड़ा में इसके अतिरिक्त अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट का अन्य कोई Authorized मन्दिर या शाखा अथवा केन्द्र नहीं है। इसके अलावा किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा चलाये जा रहे किसी भी केन्द्र या शाखा के लिए अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट जिम्मेदार नहीं है। "आर्यसमाज महावीरपुरा डबरा" ग्वालियर में अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट द्वारा संचालित एकमात्र Authorized Legal आर्यसमाज मन्दिर है।
ध्यान रहे कि मध्यप्रदेश में अखिल भारत आर्य समाज ट्रस्ट के Recognized & Approved Legal केन्द्र केवल इन्दौर, भोपाल, छिन्दवाड़ा तथा जबलपुर एवं डबरा में हैं, जो कि इन्दौर में अन्नपूर्णा रोड पर दशहरा मैदान के सामने बैंक कॉलोनी में है, भोपाल में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय कन्या महाविद्यालय के सामने बैरागढ़ में है और छिन्दवाड़ा के चान्द में मारुतिनन्दन चौक पर तथा जबलपुर में दमोह नाका के पास चेरीताल के समधडिया काम्प्लेक्स में एवं ग्वालियर में डबरा के महावीर पुरा में हैं। इन पाँच स्थानों के अतिरिक्त मध्यप्रदेश में अन्य किसी स्थान पर ट्रस्ट का कोई Authorized Legal केन्द्र या शाखा अथवा मन्दिर नहीं है।
शादी-माफ़िया दलालों से सावधान - Arya Samaj, Arya Samaj Mandir, Arya Samaj Marriage, Head Office, Aryasamaj Court Marriage और प्रादेशिक कार्यालय तथा इससे मिलते-जुलते नामों से इंटरनेट पर अनेक प्रकार के फर्जी वेबसाईट एवं गुमराह करने वाले आकर्षक विज्ञापन प्रसारित हो रहे हैं। ग्वालियर, इन्दौर, नोएडा, गाज़ियाबाद, दिल्ली, जयपुर आदि बड़े शहरों में वकीलों एवं दलालों के शादी-माफिया के रूप में ऐसे अनेक गिरोह सक्रिय हैं, जो भारत के सभी शहरों में Google Map तथा इण्टरनेट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से Same Day Court Marriage, Legal Marriage, Love Marriage एवं ऐसे ही मिलते जुलते अन्य नामों से आकर्षक विज्ञापन देकर भोले-भाले युवक-युवतियों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें गुमराह कर रहे हैं। सावधान करने के बाद भी जाने-अनजाने यदि आप गलत जगह फंसते हैं या धोखाधड़ी के शिकार होते हैं तो अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट की कोई जवाबदारी नहीं होगी।
Beware of fraud fake arya samaj legal awareness
आर्यसमाज होने का दावा करने वाले किसी बड़े भवन या हॉल अथवा चमकदार ऑफिस को देखकर गुमराह और भ्रमित ना हों। इसके लिए सम्बन्धित संस्था को शासन द्वारा प्रदत्त आर्यसमाज विधि से अन्तरजातीय आदर्श विवाह करवा सकने हेतु लिखित अनुमित अवश्य देख लें, ताकि आपके साथ किसी तरह की धोखाधड़ी न हो सके। Kindly ensure that you are solemnising your marriage with a registered organisation and do not get mislead by large building and hall. "आर्यसमाज महावीर पुरा डबरा" ग्वालियर के कानूनी सलाहकारों की टीम द्वारा वैवाहिक जोड़ों की कानूनी सुरक्षा (Legal Safety) एवं पुलिस संरक्षण (Police Protection) हेतु नियमित मार्गदर्शन (Legal Advice) दिया जाता है।
भारत सरकार के पब्लिक ट्रस्ट अधिनियम (Indian Public Trust Act) के अन्तर्गत पंजीकृत ‘अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट’ एक सामाजिक-शैक्षणिक-धार्मिक-पारमार्थिक अखिल भारतीय ट्रस्ट है।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें -
(समय - प्रातः 10 से सायं 8 बजे तक)
क्षेत्रीय कार्यालय (ग्वालियर)
आर्य समाज संस्कार केन्द्र
अखिल भारत आर्य समाज ट्रस्ट
ग्वालियर शाखा
डबरा, ग्वालियर
मध्यप्रदेश - 475110
हेल्पलाइन : 8120018052, 8989738486
www.aryasamajmpcg.com
Regional Office (Gwalior)
Arya Samaj Sanskar Kendra
Akhil Bharat Arya Samaj Trust
Gwalior Branch
DABRA, Gwalior
Madhya Pradesh - 475110
Helpline : 8120018052, 8989738486
www.aryasamajonline.co.in
-----------------------------------------------------
राष्ट्रीय प्रशासनिक मुख्यालय
अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट
आर्यसमाज मन्दिर अन्नपूर्णा
बैंक ऑफ इण्डिया के पास
नरेन्द्र तिवारी मार्ग
दशहरा मैदान के सामने
बैंक कॉलोनी, इन्दौर (म.प्र.) 452009
दूरभाष – 0731-2489383, 8120018052
www.akhilbharataryasamaj.org
National Administrative Office
Arya Samaj Mandir Annapurna
Akhil Bharat Arya Samaj Trust
Near Bank of India
Narendra Tiwari Marg
Opp. Dussehra Maidan
Bank Colony, Indore (M.P.) 452009
Tel.: 0731-2489383, 8120018052
www.allindiaaryasamaj.com
यह एक गहन वन है तथा मानव एक मुसाफिर है जहाँ वह कुछ समय चैन से रह रहा है पर यह स्थान भी उसका अंतिम लक्ष्य नहीं है यहाँ भी वह सदा के लिए नहीं रह सकता, उसकी आत्मा का निर्दिष्ट और सही स्थान तो मोक्ष ही है और उसकी आत्मा वहाँ पहुँचने के लिए ही छटपटाती रहती है। पर यह तो सहज संभव नहीं हो पाता।
It is a deep forest and man is a traveler where he is living peacefully for some time but this place is also not his final goal here also he cannot stay forever, the designated and right place of his soul is salvation and His soul keeps on yearning to reach there. But this is not easily possible.
Arya Samaj Gwalior | Arya Samaj Marriage Gwalior | Inter Caste Marriage Helpline Gwalior | Arya Samaj Vivah Pooja Gwalior | Vedic Vivah Gwalior | Marriage by Arya Samaj Gwalior | Legal Marriage by Arya Samaj Gwalior | Arya Samaj Wedding Gwalior | Marriage Booking by Arya Samaj Gwalior | Arya Samaj Marriage Gwalior | Arya Samaj Marriage Booking Gwalior.
मानव को प्रत्येक पल अपने स्थान से चल देने के लिए तैयार रहना चाहिए। उसका वैभव-विलास से प्याऊ पर मिलने वाले शीतल जल की भाँति हैं। जहाँ वह थोड़ी देर के लिए सुख-शांति प्राप्त कर सकता है जिसे आखिर में छोड़ना ही पड़ता है। इसी प्रकार उसका सुख भी स्थायी नहीं है और एकदिन छूट जाने वाला है। अतः इससे ममत्व रखना केवल मूर्खता ही है।
Man should be ready to move from his place every moment. His opulence is like the cool water found at the fountain. Where he can get happiness and peace for a while, which has to be left in the end. Similarly, his happiness is also not permanent and is going to be missed one day. Therefore, it is only foolish to have attachment to it.
Arya Samaj Marriage Ceremony Gwalior | Arya Samaj Marriage Conductor Gwalior | Arya Samaj Marriage Consultant Gwalior | Arya Samaj Marriage Documents Gwalior | Arya Samaj Marriage Guidelines Gwalior | Arya Samaj Marriage Helpline | आर्य समाज मन्दिर ग्वालियर
कल्पना करें कि जब एक मुसाफिर एक शहर से दूसरे शहर की ओर रवाना होते हैं, मार्ग में निर्जन और गहन बन आता है और वह मार्ग भी भूल जाता है। भटकते-भटकते सूर्यास्त होने को होता है और मुसाफिर थोड़ी दूर पर किसी झोपडी में जलते हुए चिराग की मंद रोशनी को देखकर ओर बढ़ जाता है। जिस स्थान पर वह पहुंचता है वह स्थान एक प्याऊ का होता है जहाँ उसे ठण्डा जल मिलता है और रुख असुखा खाने को भी सोने का भी इंतजाम मिल जाता है तब वह सोचता है कि मानों मरते हुए को संजीवनी प्राप्त हो गई है। पर यह स्थान तो ऐसा नहीं जहाँ वह हमेशा के लिए डेरा दाल लें, तब उसका मन यही होता है कि प्रातःकाल होते ही अपने घर पहुंच जाएं।
Imagine that when a traveler leaves from one city to another, the way becomes desolate and intense and he forgets the way. While wandering, the sun is about to set and the traveler moves towards seeing the dim light of a lamp burning in a hut at a distance. The place where he reaches, that place is of a water tank where he gets cold water and food and dry food and also arrangements for sleeping, then he thinks that he has got Sanjeevani while dying. But this place is not such where he can camp forever, then his mind is that he should reach his home as soon as the morning comes.